मध्य प्रदेश में सत्ता की कमान कौन संभालेगा, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज विधायक दल की बैठक हुई. इसमें फैसला लिया गया कि मोहन यादव को मध्य प्रदेश की सत्ता संभालने का मौका दिया गया है । काफी दिनों से चले आ रहे सस्पेन्स को आज खतम कर दिया गया । इसके अलावा मुख्यमंत्री की दौड़ मे शामिल लोगों को हाई कमान द्वारा न चुन कर एक नए चहेरे को चुन कर सभी प्रतिद्वंदीयों एवं मध्यप्रदेश की जनता को अचंभित कर दिया है । जबकि नरेंद्र सिंह तोमर को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है । इसके साथ ही डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ला को सौंपा गया है । सूत्रों की मुताबिक शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल के सामने प्रस्तुत किया . इसके साथ ही सभी बयानों पर रोक लग गई । मध्यप्रदेश की जनता की कमान मोहन यादव के हाथों मे आ गई है , जैसा की छत्तीसहगढ़ मे सरकार का गठन किया गया । इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर जो की दिमनी विधानसभा से विधायक का चुनाव जीते है , सीनियर लीडर होने के कारण उन्हे विधानसभा अध्यक्ष का पद सौंपा गया , वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मे राज भवन पहुच कर राज्यपाल से मुलाकात की ।
Related Posts
गुजरात हाईवे पर फर्जी टोल प्लाजा बनाकर सरकार से डेढ़ साल तक की ठगी।
नकली टोल प्लाजा से की हर रोज हजारों रुपए की वसूली गुजरात में बामनबोर-कच्छ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ ताकतवर लोगों…
Delhi Pollution : दिल्ली मे ओर तेजी से बड़ता जा रहा है प्रदूषण का प्रभाव……..
दिल्ली मे ग्रेप 3 क्यों लगाई गई ? दिल्ली GRAP 3 प्रतिबंध: ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण-III के तहत…
क्या हैं GRAP-4 प्रदूषण बढ़ने के कारण दिल्ली मे किया इसे लागू देखिए ……
सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेप-4 (GRAP-4) के बारे में दिल्ली में क्या कहा, यह विशेष रूप से वायु प्रदूषण और उसके…