आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन इस बार वेस्ट इंडीज और अमेरिका मे होगा इसस अंतर्राष्ट्रीय टी २० क्रिकेट के नौबे इडिशन का आयोजन जून 2024 मे होना हैं । जो ०४ जून से 20 जून तक चलेगा ।
भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कब और कहाँ खेला जाएगा
रेपोर्ट्स के मुताबिक ,भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आइजनहावर पार्क स्टेडियम मे हो सकता हैं । इस बार टी 20 वर्ल्ड कप मे 20 टीमे खेलेंगी। इन टीमों को 5-5 टीमों के चार ग्रुप मे बाटा गया है सभी ग्रुप की टॉप दो टीमे सुपर-8 राउन्ड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी फिर इन 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुपो मई बाँटा जाएगा । दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमे सेमीफाइनल मे खेलेंगी।
डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलेंगी इंग्लैंड…
2022 मे T20 world cup का आयोजन ऑस्ट्रेलिया मे खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने जीता था । जबकि भारतीय टीम को सेमीफाइनल मे हार का सामना करना पड़ा था । इस मुकाबले मे इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था । T20 WORLD cup 2007 का खिताब भारत ने जीता था, जो की T20 world cup का पहला संस्करण था । अब यह देखना होगा की आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 मे भारतीय टीम का प्रदशन कैसा होगा । भारतीय फैन को बहुत सी उम्मीद हैं की रोहित शर्मा की कपतानी मे भारत 16 साल बाद T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने मे जरूर सफल होगा ।