ICC T20 WORLD CUP 2024 कब खेला जाएगा ?

भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कब और कहाँ खेला जाएगा

रेपोर्ट्स के मुताबिक ,भारत और पाकिस्तान का मुकाबला आइजनहावर पार्क स्टेडियम मे हो सकता हैं । इस बार टी 20 वर्ल्ड कप मे 20 टीमे खेलेंगी। इन टीमों को 5-5 टीमों के चार ग्रुप मे बाटा गया है सभी ग्रुप की टॉप दो टीमे सुपर-8 राउन्ड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी फिर इन 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुपो मई बाँटा जाएगा । दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमे सेमीफाइनल मे खेलेंगी।

डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलेंगी इंग्लैंड…

2022 मे T20 world cup का आयोजन ऑस्ट्रेलिया मे खेला गया था जिसे इंग्लैंड ने जीता था । जबकि भारतीय टीम को सेमीफाइनल मे हार का सामना करना पड़ा था । इस मुकाबले मे इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था । T20 WORLD cup 2007 का खिताब भारत ने जीता था, जो की T20 world cup का पहला संस्करण था । अब यह देखना होगा की आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 मे भारतीय टीम का प्रदशन कैसा होगा । भारतीय फैन को बहुत सी उम्मीद हैं की रोहित शर्मा की कपतानी मे भारत 16 साल बाद T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने मे जरूर सफल होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *