BIG NEWS: क्यों हटा दिए गए कप्तानी से हार्दिक पंड्या अब कौन है? अगला कप्तान देखिए…..

आईपीएल के इतिहास मे मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइज़र हैदराबाद ने बनाया अब तक का सर्वाधिक स्कोर इस सीजन मे रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया जो अभी तक आईपीएल मई खाता तक नहीं खोल पाए हार्दिक पंड्या की कप्तानी मे मुंबई इंडियंस लगातार दो मैच हारी है | पिछले मैच मे सनराइज़र हैदराबाद ने रनों की बरसात करते हुए मुंबई इंडियंस के बोलर्स को अच्छे से धो डाला |

मुंबई इंडियंस की लगातार ये दूसरी हार होने से सभी प्लायर्स को उदासी का सामना करना पढ़ रहा है | इस मैच मे कई रिकॉर्ड बने जिसमे 277 रनों का सबसे बड़ा स्कोर बना कर सनराइज़र हैदराबाद ने मैच अपने नाम कर लिया | इस मुकाबले मे हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने भी जवाबी कारवाई करते हुए 278 रनों के टारगेट का पीछा किया और 5 विकेट गवा कर 246 रन पर सिमट गई | मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर 64 रन बनाए |

इस मैच मे ट्रेविस हेड (TRAVIS HEAD) ने 18 गेंदों मे 50 रन बना कर एक रिकॉर्ड बनाया जिसको इसी मैच मे अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदो मे ताबड़तोड़ 50 रन बना कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया इस मैच मे हार्दिक पंड्या की कप्तानी मे कमी नजर आई उनके पास बुमराह जैसे स्टार बोलर होने बावजूद शुरुआती 10 ओवेरों मे सिर्फ एक ओवर करने को दिया गया |

कारण सनराइज़र हैदराबाद को जल्दी ही बड़ा स्कोर खड़ा करने मे मदद मिली टीम प्रबंधन एवं टीम के मालिक की नाराजगी का सामना करना पड़ा | रोहित शर्मा को हो सकता को अगले मैच मे फिर से कप्तानी दी जा सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *