Naresh Meena: जेल मे बैठ कर भी चल रहे जीत की लाइन मे देखिए……

Naresh Meena Latest News : टोंक एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले देवली उनियारा  विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना की संपत्ति का ब्यौरा | naresh  meena ...

भाजपा ने कांग्रेस को हैट्रिक लगाने से रोक दिया। साथ ही भाजपा ने 2013 के बाद इस सीट पर अब जाकर बड़ी जीत दर्ज की है। देवली उनियारा में 40,914 मतों से बीजेपी की जीत से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। यहां 20 राउंड में चली काउंटिंग के दौरान भाजपा के राजेंद्र गुर्जर को कुल 100259 वोट​ मिले। वहीं, निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे और कांग्रेस के केसी मीणा तीसरे नंबर पर हैं। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को 59345 वोट मिले और कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा को 31228 वोट ही मिले।

देवली उनियारा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी। लेकिन, कांग्रेस से बगावत करने वाले नरेश मीणा ने पूरा खेल ही बिगाड़ दिया। राजस्थान उपचुनाव की सभी सात विधानसभा सीटों का परिणाम आ गया है। झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर और रामगढ़ में बीजेपी ने जीत दर्ज की। वहीं, चौरासी सीट पर बाप और दौसा में कांग्रेस ने परचम लहराया है। हम बात कर रहे हैं, उस सीट की जो वोटिंग के दिन से ही खूब चर्चा में रही। एसडीएम थप्पड़कांड में जेल की हवा खा रहे नरेश मीणा ने हार के बाद भी देवली उनियारा में कमाल कर दिया। साथ ही कांग्रेस का ऐसा हाल कर दिया कि वो तीसरे स्थान पर लुढ़क गई।

राजस्थान की सातों सीटों के बारे मे

राजस्‍थान उपचुनाव में सातों सीटों दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी, झुंझुनूं, खींवसर, रामगढ़ और सलूंबर में आज 23 नवंबर को मतगणना हो रही है।
देवली उनियारा सीट पर पहले राउंड में नरेश मीणा तीसरे स्‍थान पर चल रहे हैं जबकि यहां भाजपा को बढ़त मिली है। कांग्रेस दूसरे स्‍थान पर है। एसडीएम के थप्‍पड़ मारने की वजह से नरेश मीणा अभी जेल में है।
20 में से पहले राउंड में देवली उनियारा में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर को बढ़त। 6459 (+ 4590) कांग्रेस के कस्‍तूर चंद मीणा को 1869 ( -4590) वोट मिले हैं। निर्दलीय नरेश मीणा को 1730 ( -4729) को मिले।

देवली उनियारा सीट के चुनाव परिणाम पर सबकी नजर है। टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट मतदान वाले दिन 13 नवंबर को निर्दलीय प्रत्‍याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्‍पड़ मारने की वजह से देवली-उनियारा सीट सुर्खियों में रही है।

टोंक-सवाई माधोपुर से कांग्रेस सांसद पूर्व आईपीएस हरीश चंद्र मीना और कांग्रेस के दिग्गज सचिन पायलट के प्रभाव वाले इलाके देवली-उनियारा सीट पर फिलहाल कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है। उपचुनाव में कौन जीतेगा? कौन हारेगा? कह पाना मुश्किल है। यह सीट हरीश चंद्र मीना के सांसद बन जाने के कारण खाली हुई थी।
13 नवंबर को देवली-उनियारा में 65.32 प्रतिशत वोट डाले गए। राजस्थान उपचुनाव में सबसे हॉट सीट देवली-उनियारा से कांग्रेस के बागी नरेश मीना ने निर्दलीय मैदान में उतरकर चुनाव को त्रिकोणीय और रोचक बना दिया।

नरेश मीणा राजस्‍थान कांग्रेस के बागी हैं। पूर्व में नरेश मीना कांग्रेस से बगावत कर छबड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं। हार का सामना कर पड़ा। अब देवली-उनियारा उपचुनाव में नरेश मीना के अलावा कांग्रेस के कस्तूरचंद मीना और बीजेपी से राजेंद्र गुर्जर मैदान में हैं।

देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र इतिहास

टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट का इतिहास यह है कि राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस से हरीश चंद मीना, विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा से राजेंद्र गुर्जर और विधानसभा चुनाव 2013 में कांग्रेस के रामनारायण मीना ने जीत दर्ज की।
देवली-उनियारा उपचुनाव में टोंक जिले के मालपुरा एसडीएम अमित कुमार चौधरी को थप्‍पड़ मारने के आरोपी निर्दलीय प्रत्‍याशी को टोंक पुलिस ने अगले दिन 14 नवंबर को अरेस्‍ट करके जेल भिजवा दिया। 14 दिन की न्‍यायिक हिरासत के चलते नरेश मीणा 23 नवंबर को होने वाली मतगणना में अपना चुनाव परिणाम सलाखों के पीछे रहते ही जान पाएंगे।

देवली-उनियारा से भाजपा उम्‍मीदवार राजेंद्र गुर्जर की उम्र 50 साल व शिक्षा बीए है। संपत्ति एक करोड़ 85 लाख रुपए है। 41 लाख क ज्‍वैलरी है। वाहन कोई नहीं है। कर्ज 19.98 लाख रुपए का है। देवली-उनियारा कांग्रेस उम्‍मीदवार केसी मीणा की उम्र 58 साल है। संपत्ति 2.90 करोड़ रुपए है। 19 लाख की ज्‍वैलरी। 20 लाख की कार। कर्ज नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *