जापान की राजधानी टोक्यो में हनेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों के टक्कर हो गई है. घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. दो विमानों में से एक जापान कोस्ट गार्ड का था जबकि दूसरा जापान एयरलाइंस का पैसेंजर विमान था. पैसेंजर विमान में 367 यात्रियों के साथ कुल 379 लोग सवार थे. विमानों की यह टक्कर लैंडिंग के वक्त हुई. टक्कर के तुरंत बाद पैसेंजर विमान में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा विमान धू-धू कर जल उठा.
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर विमान जापान के ही शिन चीटोस एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी \और हनेडा एयरपोर्ट पर उसकी लैंडिंग हुई थी, जबकि कोस्ट गार्ड का विमान सोमवार को मध्य जापान में आए भूकंप से प्रभावित क्षेत्र की सहायता के लिए आपूर्ति लेकर निगाटा प्रांत के लिए एक बेस के लिए उड़ान भरने के मिशन पर था.
घटना को लेकर कोस्ट गार्ड ने बताई कुछ बातें…..
घटना के बाद कोस्ट गार्ड ने बयान देते हुए कहा कि दो विमानों के बीच यह टक्कर जापान एयरलाइंस के विमान के हनेडा के सी रनवे पर उतरने के बाद हुई है. लैंडिंग के बाद जापान एयरलाइन का विमान कोस्ट गार्ड के विमान से टकरा गया और उसमें आग लग गई. कोस्ट गार्ड के विमान में कुल छह लोग सवार थे जिसमें से घटना के बाद पांच लोग लापता हो गए थे. जिसके बाद इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। और बताया जा रहा है की पायलेट को भी चोट आई।